अल अमेरात, 17 अक्टूबर कप्तान असद वला की 56 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से पापुआ न्यू गिनी ने रविवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के पहले मैच में ओमान के खिलाफ नौ विकेट पर 129 रन बनाये।
ओमान के लिये कप्तान जीशान मकसूद ने चार जबकि बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने दो दो विकेट चटकाये।
पापुआ न्यू गिनी के लिये वला के अलावा चार्ल्स अमिनी ने 37 और सेसे बाऊ ने 13 रन का योगदान दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।