कोरोना संक्रमण से उबरे पंत, टीम के साथ बायो बबल में जुड़े

By भाषा | Published: July 22, 2021 10:52 AM2021-07-22T10:52:12+5:302021-07-22T10:52:12+5:30

Pant recovers from corona infection, joins team in bio bubble | कोरोना संक्रमण से उबरे पंत, टीम के साथ बायो बबल में जुड़े

कोरोना संक्रमण से उबरे पंत, टीम के साथ बायो बबल में जुड़े

डरहम, 22 जुलाई भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना संक्रमण से उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम के बायो बबल में शामिल हो गए हैं ।

कोरोना पॉजिटिव पाये गए पंत ने दस दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है ।उनकी दो आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं ।

बीसीसीआई ने पंत की तस्वीर के साथ गुरूवार को ट्वीट किया ,‘‘ हैलो ऋषभ पंत । आपको वापिस लेकर अच्छा लगा ।’’

पंत अपने एक परिचित के घर पर रह रहे थे जब वह पॉजिटिव पाये गए । सूत्रों के अनुसार वह दांत के डॉक्टर को दिखाने के बाद डेल्टा 3 वैरिएंट से संक्रमति हुए थे । पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि स्टेडियम में यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप मैच देखने के बाद उन्हें संक्रमण हुआ था ।

पंत के पॉजिटिव पाये जाने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को पत्र लिखकर विम्बलडन और यूरो मैचों में भीड़भाड़ से बचने का अनुरोध किया था ।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चार अगस्त को नॉटिंघम में शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pant recovers from corona infection, joins team in bio bubble

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे