पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास, बने एशियाई स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय
By भाषा | Updated: October 31, 2018 19:04 IST2018-10-31T18:41:26+5:302018-10-31T19:04:18+5:30
Pankaj Advani: उन्नीस बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं

पंकज आडवाणी ने जीता एशियन स्नूकर टूर इवेंट
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: उन्नीस बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए बुधवार को चीन के जिनान में एशियाई स्नूकर टूर के दूसरे चरण का खिताब जीता।
आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के जू रेटी को फाइनल में 6-1 से हराया। उन्होंने 48-35, 67-23, 24-69, 63-33, 100-0, 47-19, 94-0 से जीत दर्ज की। वह एशियाई स्नूकर टूर प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में अब एक पखवाड़े से भी कम का समय बचा है और भारत का यह स्टार क्यू खिलाड़ी इन दोनों खेलों में गत चैंपियन है।
पुणे के 33 साल के आडवाणी को अब बिलियर्ड्स के लिए कमर कसनी होगी क्योंकि प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप का आयोजन म्यामां में 12 से 27 नवंबर तक होना है।