पंकज, आदित्य और एमी उलटफेर का शिकार होकर बाहर

By भाषा | Updated: December 2, 2021 20:22 IST2021-12-02T20:22:33+5:302021-12-02T20:22:33+5:30

Pankaj, Aditya and Amy are out after getting upset | पंकज, आदित्य और एमी उलटफेर का शिकार होकर बाहर

पंकज, आदित्य और एमी उलटफेर का शिकार होकर बाहर

भोपाल, दो दिसंबर खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता दोनों यहां राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप की पुरुष 6 रेड स्नूकर स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में हार के साथ उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

विश्व 6 रेड चैंपियन और गत चैंपियन 36 साल के आडवाणी को पीएसपीबी टीम के उनके साथी ध्वज हारिया ने 5-2 (60-05, 52-07, 45-06, 38-28, 04-60, 00-47, 49-11) से हराया।

पीएसपीबी के खिलाड़ियों के बीच हुए एक अन्य मुकाबले में 39 साल के बृजेश दमानी ने 36 साल के आदित्य मेहता को 5-2 (12-45, 75-14, 37-00, 24-32, 33-31, 37-04, 53-05) से शिकस्त दी।

स्थानीय दावेदार और गत चैंपियन मध्य प्रदेश की एमी कमानी को महिला 6 रेड स्नूकर के क्वार्टर फाइनल में करीबी मुकाबले में कर्नाटक की वर्षा संजीव के खिलाफ 3-4 से हार का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pankaj, Aditya and Amy are out after getting upset

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे