पालमीरास ने सांटोस को हराकर कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीता

By भाषा | Updated: January 31, 2021 13:31 IST2021-01-31T13:31:06+5:302021-01-31T13:31:06+5:30

Palmyras defeated Santos to win the Copa Libertadores title | पालमीरास ने सांटोस को हराकर कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीता

पालमीरास ने सांटोस को हराकर कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीता

रियो डि जेनेरियो, 31 जनवरी (एपी) स्थानापन्न खिलाड़ी ब्रेनो लोपेस के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से पालमीरास ने ब्राजील के ही एक अन्य क्लब सांटोस को 1-0 से हराकर दक्षिण अमेरिका के महत्वपूर्ण क्लब टूर्नामेंट कोपा लिबर्टाडोरेस का खिताब जीता।

साओ पाउलो के क्लब पालमीरास का यह कोपा लिबर्टाडोरेस में दूसरा खिताब है। उसने 1999 के बाद पहली बार दक्षिण अमेरिका का कोई खिताब अपने नाम किया।

पालमीरास का गोल पर किया गया पहला हमला ही निर्णायक साबित हुआ। यह गोल दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के नौवें मिनट में किया गया।

लोपेस ने कहा, ‘‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में कभी ऐसा होगा। अभी कुछ दिन पहले मैं सेकेंड डिवीजन में खेल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palmyras defeated Santos to win the Copa Libertadores title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे