पहाड़ी बिल्लास ने खो खो चैम्पियनशिप जीती
By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:52 IST2021-02-15T20:52:53+5:302021-02-15T20:52:53+5:30

पहाड़ी बिल्लास ने खो खो चैम्पियनशिप जीती
नयी दिल्ली, 15 फरवरी महाराष्ट्र के प्रतीक वाइकर ने सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिसकी मदद से पहाड़ी बिल्लास ने पैंथर्स को छह अंक से हराकर खिताब जीत लिया ।
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में कप्तान वाइकर ने टीम को 31 . 25 से जीत दिलाई ।
यह चैम्पियनशिप भारतीय खो खो महासंघ और अल्टीमेट खो खो ने अभ्यास शिविर के पहले हाइ परफार्मेंस और वैज्ञानिक आकलन के तहत आयोजित की थी ।
विजेता को दो लाख रूपये और उपविजेता को डेढ लाख रूपये ईनामी राशि दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।