इस सत्र का हमारा सबसे खराब प्रदर्शन : रोहित

By भाषा | Updated: November 3, 2020 23:26 IST2020-11-03T23:26:07+5:302020-11-03T23:26:07+5:30

Our worst performance of this season: Rohit | इस सत्र का हमारा सबसे खराब प्रदर्शन : रोहित

इस सत्र का हमारा सबसे खराब प्रदर्शन : रोहित

शारजाह, तीन नवंबर चोट के कारण चार मैचों से बाहर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक है हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद से मिली दस विकेट से हार पर निराशा जताते हुए उन्होंने इसे टीम का आईपीएल के इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन बताया ।

सनराइजर्स ने आखिरी लीग मैच में मंगलवार को मुंबई को दस विकेट से हराकर प्लेआफ में जगह बनाई ।

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम इस दिन को याद नहीं रखना चाहेंगे । यह इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन रहा । हमने कुछ प्रयोग किये जो चल नहीं सके । शीर्षक्रम के विकेट भी जल्दबाजी में गंवा दिये ।’’

अपनी वापसी पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है । कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है । हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है।’’

रोहित को इसी चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में नहीं चुना गया ।

उन्होंने मैच में ओस की भूमिका पर कहा ,‘‘ इसे देखने के दो तरीके है । वानखेड़े स्टेडियम पर हमेशा ओस रहती है तो हम टॉस हारने पर निराश नहीं होना चाहते । हमने रन नहीं बनाये जिससे हम पर दबाव बना । हम पावरप्ले में विकेट भी नहीं ले सके ।’’

उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस हार को भुलाकर अगले मैच में जीत की राह पर लौटेगी ।

रोहित ने कहा ,‘‘यह मजेदार प्रारूप है जिसमें लगातार अच्छा खेलना होता है । आप दिल्ली कैपिटल्स पर मिली दो जीत को याद करना चाहोगे लेकिन हमें वर्तमात में जीना है और लगातार सुधार करना है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस हार को हम यही भूलकर नये सिरे से वापसी करेंगे।

Web Title: Our worst performance of this season: Rohit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे