ग्रेनाडा के आखिरी क्षणों के गोल से ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचने से चूका ओसासुना
By भाषा | Updated: October 23, 2021 10:39 IST2021-10-23T10:39:28+5:302021-10-23T10:39:28+5:30

ग्रेनाडा के आखिरी क्षणों के गोल से ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचने से चूका ओसासुना
बार्सिलोना, 23 अक्टूबर (एपी) ग्रेनाडा के स्थानापन्न खिलाड़ी एंजेल मोंटोरो के 90वें मिनट में किये गये गोल से ओसासुना स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचने से चूक गया।
मोंटोरो के गोल की मदद से ग्रेनाडा ने यह मैच 1-1 से ड्रा करवाया। ओसासुना को अंतिम 15 मिनटों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ रहा था।
ओसासुना को लीग में शीर्ष पर चल रहे रीयाल सोसिडाड की बराबरी पर पहुंचने के लिये जीत की जरूरत थी लेकिन मोंटोरो के गोल से वह लगातार चौथी जीत दर्ज नहीं कर पाया। ओसासुना को अर्जेंटीना के फारवर्ड चिमी अविला ने मध्यांतर से ठीक पहले बढ़त दिलायी थी।
ओसासुना के 10 मैचों में 18 अंक हैं और वह सोसिडाड (नौ मैचों में 20 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। रीयाल मैड्रिड, सेविला और एटलेटिको मैड्रिड तीनों के आठ मैचों में समान 17 अंक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।