ओसाका ने जीत से की शुरुआत, बार्टी पहले दौर में हारी

By भाषा | Updated: July 25, 2021 12:34 IST2021-07-25T12:34:24+5:302021-07-25T12:34:24+5:30

Osaka starts with a win, Barty loses in the first round | ओसाका ने जीत से की शुरुआत, बार्टी पहले दौर में हारी

ओसाका ने जीत से की शुरुआत, बार्टी पहले दौर में हारी

तोक्यो, 25 जुलाई जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने लगभग दो महीने बाद अपना पहला मैच खेलते हुए सीधे सेटों में जीत दर्ज करके तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की लेकिन आस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी उलटफेर का शिकार हो गयी।

ओसाका ने रविवार को यहां चीन की 52वीं रैंकिंग की झेंग साइसाइ को 6-1, 6-4 से हराया। ओसाका अवसाद के कारण फ्रेंच ओपन और विंबलडन में नहीं खेल पायी थी लेकिन ओलंपिक कुंड (कॉल्ड्रन) प्रज्ज्वलित करने वाली इस खिलाड़ी ने इस खेल महासमर में अच्छी वापसी की।

ओसाका का अगला मुकाबला 50वी रैंकिंग की स्विस खिलाड़ी विक्टोरिया गुलबिच से होगा।

तोक्यो खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के लिये हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही।

शीर्ष रैंकिंग की बार्टी को स्पेन की 48वीं रैकिंग की सारा सारिबेस टोर्मो ने 6-4, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया जबकि दो बार के मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता एंडी मर्रे मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पुरुष एकल से हट गये। ये दोनों हालांकि युगल स्पर्धा में बने हुए हैं।

बार्टी को विंबलडन जीतने के 15 दिन बाद एकल में हार का सामना करना पड़ा।

ब्रिटेन के खिलाड़ी मर्रे ने सेंटर कोर्ट पर कनाडा के नौवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी के खिलाफ मैच से पूर्व हटने का फैसला किया।

मर्रे अपने जोड़ीदार जो सेलिसबरी के साथ मिलकर युगल में हालांकि खेलते रहेंगे। मर्रे और सेलिसबरी ने शनिवार को फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट और निकोलस माहूट को 6-3, 6-2 से हराया था।

मर्रे ने कहा, ‘‘मैं एकल से हटने पर वास्तव में निराश हूं लेकिन चिकित्सा दल ने मुझे दोनों स्पर्धाओं में से किसी एक में ही भाग लेने की सलाह दी थी। इसलिए मैंने एकल से हटने का मुश्किल फैसला किया। अब मेरा पूरा ध्यान युगल पर रहेगा। ’’

मर्रे के नाम पर कुल तीन ओलंपिक पदक हैं। उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में लॉरा राबसन के साथ मिश्रित युगल का रजत पदक भी जीता था। अब अलियासामी के खिलाफ आस्ट्रेलिया के मैक्स पुरसेल खेलेंगे।

विंबलडन की फाइनलिस्ट चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा भी आगे बढ़ गयी हैं। उन्होंने फ्रांस की अलाइज कोर्नेट को 6-1, 6-3 से हराया। बेलारूस की तीसरी वरीय आर्यना सबालेका ने पोलैंड की माग्दा लिनेटको 6-2, 6-1 से हराया।

इस साल संन्यास की योजना बना रही स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने ट्यूनीशिया की ओंस जाबेर को 6-4, 6-1 से जबकि इटली की कैमिला जियोर्गी ने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 6-3, 6-2 से पराजित किया।

पुरुष वर्ग में जर्मनी के चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव, पोलैंड के सातवीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हरकाज और रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के 12वें वरीय कारेन खाचनोव आगे बढ़ने में सफल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Osaka starts with a win, Barty loses in the first round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे