ऑनलाइन शतरंज नेशन्स कप: भारत ने दूसरे दिन दोनों मैच गंवाए

By भाषा | Published: May 7, 2020 08:47 AM2020-05-07T08:47:01+5:302020-05-07T08:47:01+5:30

Online Nations Cup Chess: भारत को ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दौर के मुकाबलों में यूरोप और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से 1.5-2.5 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा

Online Nations Cup Chess: India suffer two defeats on second day | ऑनलाइन शतरंज नेशन्स कप: भारत ने दूसरे दिन दोनों मैच गंवाए

भारत ने ऑनलाइन शतरंज नेशन्स कप के दूसरे दिन दोनों मैच गंवाए

Highlightsविश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने चीन के डिंग लीरेन से 54 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जतायीआनंद और मैक्सिम वाचियर लाग्रेव ने शीर्ष बोर्ड पर बाजी ड्रॉ खेली, हरिकृष्णा ने यान क्रिस्टोफ डुडा को बराबरी पर रोका

चेन्नई: भारत को फिडे-चेस डॉट काम ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दौर के मुकाबलों में बुधवार को यूरोप और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से 1.5-2.5 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के दूसरे दिन पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का सामना चीन के डिंग लीरेन से था और इन दोनों ने 54 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जतायी।

पी हरिकृष्णा ने अपने से अधिक रेटिंग के यु यांग्यी को ड्रॉ पर रोका जबकि लंबे समय से एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रहीं कोनेरू हंपी और हाउ यिफान की बाजी भी बराबर रही। लेकिन भारत के नंबर दो खिलाड़ी विदित गुजराती ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी बाजी गंवायी। वह वांग हाओ से हार गये जिससे चीन चौथे दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहा। इससे पहले भारत को गुजराती की लेवोन आरोनियन के हाथों हार के कारण यूरोप से 1.5-2.5 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

आनंद और मैक्सिम वाचियर लाग्रेव ने शीर्ष बोर्ड पर बाजी ड्रॉ खेली। इसके बाद हरिकृष्णा ने यान क्रिस्टोफ डुडा को बराबरी पर रोका जबकि विश्व रैपिड चैंपियन हंपी और अन्ना मुजीचुक ने भी अंक बांटे। चीन ने तीसरे दौर में रूस से 2-2 से ड्रा खेला था जबकि यूरोप ने अमेरिका को 3-1 से हराया था।

चीन अभी सात मैच अंक और 10.5 बोर्ड अंक लेकर शीर्ष पर है। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत एक मैच अंक और 6.5 बोर्ड अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। भारत ने मंगलवर को अमेरिका को 2-2 से ड्रा पर रोका था लेकिन वह शेष विश्व से 1.5-2.5 से हार गया था। 

Web Title: Online Nations Cup Chess: India suffer two defeats on second day

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे