Online Nations Cup Chess: भारत ने शेष विश्व पर जीत के बाद यूरोप से ड्रॉ खेला

By भाषा | Published: May 9, 2020 03:19 PM2020-05-09T15:19:54+5:302020-05-09T15:19:54+5:30

Online Nations Cup Chess: भारत ने ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट में शेष विश्व के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद आठवें दौर में यूरोप के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला

Online Nations Cup Chess: India Draw With Europe After Win Against Rest Of World | Online Nations Cup Chess: भारत ने शेष विश्व पर जीत के बाद यूरोप से ड्रॉ खेला

ऑनलाइन नेशन्स कप चेस टूर्नामेंट में भारत ने यूरोप से खेला ड्रॉ

Highlightsइससे पहले भारतीय टीम ने शेष विश्व के खिलाफ मुकाबले को 2.5-1.5 से जीता थाभारत ने इससे पहले रूस से ड्रॉ खेला था जबकि उसे अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था

चेन्नई: भारत ने शेष विश्व के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के बाद ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में यूरोप के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला। पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा ने भारत को शेष विश्व के खिलाफ पहली जीत दिलाई थी।

यूरोप के खिलाफ खेलते हुए विदित गुजराती ने यूरोप के लेवोन अरोनियन पर सफेद मोहरों से खेलते हुए जीत हासिल की जबकि जान-क्रिस्तोफ डुडा ने पी हरिकृष्णा को हराकर स्कोर 1-1 से बराबर किया। इसके बाद आनंद और मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव ने 60 चाल में अंक बांटे जबकि विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरू हम्पी और अन्ना मुजीचुक के बीच मुकाबाल भी ड्रॉ रहा।

इससे यूरोप के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 2-2 से ड्रॉ खेला। इससे पहले भारतीय टीम ने शेष विश्व के खिलाफ मुकाबले को 2.5-1.5 से जीता। आनंद ने तैमूर राद्जाबोव को 37 चालों में हराया। उन्होंने गुरुवार को रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को महज 17 चालों में हराया था। हरिकृष्णा ने टूर्नामेंट में चार ड्रा और एक हार के बाद जोर्गी कोरी के खिलाफ पहली बार जीत का स्वाद चखा।

भारत के नंबर दो खिलाड़ी विदित गुजराती इस मुकाबले में भी संघर्ष करते दिखे जिन्हें शेष विश्व के अलीरेजा फिरौजा से शिकस्त मिली। टूर्नामेंट में यह उनकी चौथी हार है। डी हरिका ने मारिया मुज्यचुक को ड्रा पर रोक कर भारत की पहली जीत सुनिश्चित कर दी। इसके बाद आठवें दौर में यूरोप ने भारत को 2 . 2 से ड्रा पर रोका। भारत ने गुरुवार को रूस से ड्रॉ खेला था जबकि उसे अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था।

Web Title: Online Nations Cup Chess: India Draw With Europe After Win Against Rest Of World

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे