ओलंपिक जाने वाले शॉटपुट खिलाड़ी तूर का उम्दा प्रदर्शन जारी

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:18 IST2021-06-28T22:18:44+5:302021-06-28T22:18:44+5:30

Olympic-going shot put player Toor continues to perform well | ओलंपिक जाने वाले शॉटपुट खिलाड़ी तूर का उम्दा प्रदर्शन जारी

ओलंपिक जाने वाले शॉटपुट खिलाड़ी तूर का उम्दा प्रदर्शन जारी

पटियाला, 28 जून ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सोमवार को स्वर्ण पदक जीता ।

पिछले सोमवार को इंडियन ग्रां प्री 4 के दौरान 21 . 49 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले तूर ने 21 . 10 मीटर का फासला नापकर पीला तमगा जीता । उनके छह थ्रो में से पांच 20 मीटर से ऊपर थे लेकिन एक फाउल रहा ।

ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने का मार्क 21 . 10 मीटर है । पंजाब का यह खिलाड़ी एक सप्ताह में दो बार इस मार्क तक पहुंच चुका है ।

पंजाब के करणवीर सिंह ने 19 . 33 मीटर के साथ रजत पदक जीता जबकि राजस्थान के वनम शर्मा को कांस्य पदक मिला ।

महिलाओं के भालाफेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अन्नु रानी ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क तक पहुंचने के आखिरी प्रयास में नाकाम रही । उन्होंने 62 . 83 मीटर के साथ स्वर्ण जीता । ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क 64 मीटर है । विश्व रैंकिंग के आधार पर हालांकि अन्नु को तोक्यो ओलंपिक में प्रवेश मिल सकता है ।

वह फिलहाल रोड टू तोक्यो सूची में 19वें स्थान पर है । महिलाओं की भालाफेंक स्पर्धामें 32 खिलाड़ी भाग लेंगे ।

पुरूषों की ऊंची कूद में केरल के मोहम्मद अनीस याहिया ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के युगांत शेखर सिंह ने रजत और ऋषभ ऋषिश्वर ने कांसय पदक जीता ।

पुरूषों की 400 मीटर दौड़ श्रीलंका के कलिंगा कुमारागे ने और महिलाओं की दौड़ कर्नाटक की प्रिया हब्बनाथहल्ली ने जीती ।

चैम्पियनशिप के आखिरी दिन चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया , महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम और पुरूषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की आखिरी कोशिश करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic-going shot put player Toor continues to perform well

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे