ओलंपिक चैम्पियन मोहम्मद फराह 10,000 मीटर से करेंगे ट्रैक पर वापसी

By भाषा | Published: November 29, 2019 05:15 PM2019-11-29T17:15:07+5:302019-11-29T17:15:07+5:30

फराह ने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो दि जिनेरियो खेलों में 5,000 और 10,000 मीटर के खिताब जीते थे।

Olympic champion Mohammed Farah to make track comeback in 10,000 | ओलंपिक चैम्पियन मोहम्मद फराह 10,000 मीटर से करेंगे ट्रैक पर वापसी

ओलंपिक चैम्पियन मोहम्मद फराह 10,000 मीटर से करेंगे ट्रैक पर वापसी

ओलंपिक चैम्पियन मो फराह ने कहा कि वह ट्रैक पर वापसी करेंगे और वह अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों में अपने 10,000 मीटर खिताब का बचाव करना चाहते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर फराह ने कहा, ‘‘मैं भाग लेने के लिये काफी उत्साहित हूं। मैं ट्रैक पर वापसी करूंगा।’’

फराह ने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो दि जिनेरियो खेलों में 5,000 और 10,000 मीटर के खिताब जीते थे। बाद में उन्होंने अगस्त 2017 में ज्यूरिख में 5,000 मीटर में विदाई जीत के बाद मैराथन और सड़क रेस पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया। फराह ने 2018 में शिकागो मैराथन जीती थी। ब्रिटेन के 36 साल के धावक ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं, मेरी तेजी में कमी नहीं आयी है।’’

Web Title: Olympic champion Mohammed Farah to make track comeback in 10,000

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे