मौरिसियो के दो गोल से ओडिशा ने केरल को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Updated: February 11, 2021 21:54 IST2021-02-11T21:54:37+5:302021-02-11T21:54:37+5:30

Odisha held Kerala to a 2-2 draw with Mauricio's two goals | मौरिसियो के दो गोल से ओडिशा ने केरल को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

मौरिसियो के दो गोल से ओडिशा ने केरल को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

फातोर्दा, 11 फरवरी ब्राजीली फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो के दो गोल की मदद से ओडिशा एफसी ने गुरुवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में केरल ब्लास्टर्स को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।

ओडिशा के लिए मौरिसियो ने 45वें और 74वें मिनट में गोल किये जबकि ब्लास्टर्स के लिए जॉर्डन मरे ने 52वें और गैरी हूपर ने 68वें मिनट में गोल दागे।

ब्लास्टर्स को 17 मैचों में सातवीं बार अंक बांटने पड़े। टीम के अब 16 अंक हो गये हैं और वह नौवें नंबर पर पहुंच गया है। उसे एक स्थान का फायदा हुआ है। उसने एससी ईस्ट बंगाल को 10वें स्थान पर धकेला।

ओडिशा को 16 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम नौ अंकों के साथ सबसे नीचे 11वें नंबर पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha held Kerala to a 2-2 draw with Mauricio's two goals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे