आईएसएल में निचले पायदान पर चल रहे ओडिशा एफसी का सामना जमशेदपुर एफसी से

By भाषा | Updated: January 31, 2021 18:13 IST2021-01-31T18:13:01+5:302021-01-31T18:13:01+5:30

Odisha FC, running low in ISL, face Jamshedpur FC | आईएसएल में निचले पायदान पर चल रहे ओडिशा एफसी का सामना जमशेदपुर एफसी से

आईएसएल में निचले पायदान पर चल रहे ओडिशा एफसी का सामना जमशेदपुर एफसी से

बोम्बोलिम, 31 जनवरी प्ले आफ में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी निचले पायदान पर चल रही ओडिशा एफसी की टीम सोमवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेलेगी।

ओडिशा की टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि सात मैच गंवाए हैं और 11 टीमों की तालिका में आठ अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है।

ओडिशा एफसी ने हालांकि बेहतर टीमों के खिलाफ अपने पिछले दो मुकाबले ड्रॉ खेले हैं और मुख्य को स्टुअर्ट बैक्सटर ने अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन करने और चीजों को बदलने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमें ड्रॉ में समाप्त हुए अच्छे प्रदर्शन को जीत में समाप्त होने वाले अच्छे प्रदर्शन में बदलने की जरूरत है।’’

दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था और बैक्सटर को सोमवार को एक और कड़े मुकाबले की उम्मीद है।

जमशेदपुर की टीम की हालत भी काफी अच्छी नहीं है लेकिन टीम के पास अब भी प्ले आफ में जगह बनाने का मौका है। टीम हालांकि अपने पिछले पांच मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है और ओडिशा के खिलाफ इस प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha FC, running low in ISL, face Jamshedpur FC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे