ओडिशा एफसी ने किको रामिरेज को मुख्य कोच नियुक्त किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:10 IST2021-07-20T22:10:38+5:302021-07-20T22:10:38+5:30

Odisha FC appoints Kiko Ramirez as head coach | ओडिशा एफसी ने किको रामिरेज को मुख्य कोच नियुक्त किया

ओडिशा एफसी ने किको रामिरेज को मुख्य कोच नियुक्त किया

भुवनेश्वर, 20 जुलाई इंडियन सुपर लीग की टीम ओडिशा एफसी ने आगामी सत्र के लिए मंगलवार को किको रामिरेज को टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की।

स्पेन के 51 साल के रामिरेज पूर्व कोच स्टुअर्ट बैक्सटर की जगह लेंगे।

क्लब ने बताया कि रामिरेज ने उनके साथ एक साल का करार किया है जिसमें सत्र के बाद उसे आगे बढ़ने का भी विकल्प है।

रामिरेज ने कहा, ‘‘ मैं भारत आने और ओडिशा एफसी के साथ इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं कोशिश करूंगा कि प्रशंसकों को टीम पर गर्व महसूस हो।’’

भारत आने से पहले यूएफा प्रो लाइसेंस धारक रामिरेज 2019 में यूनान (ग्रीस) के क्लब जांथी एफसी के प्रबंधक थे।

फ्रेंचाइजी ने इसके साथ ही 2021-22 के आईएसएल सत्र से पहले जोकिन 'किनो' गार्सिया सांचेज को सहायक कोच और फुटबॉल विकास के प्रमुख के रूप में भी नियुक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha FC appoints Kiko Ramirez as head coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे