शूटिंग वर्ल्ड कप: आईओसी ने दो कोटा हटाए, 14 ओलंपिक कोटे कायम रहेंगे

By भाषा | Published: February 22, 2019 02:29 PM2019-02-22T14:29:24+5:302019-02-22T14:29:24+5:30

आईओसी ने पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं दिए जाने के बाद दिल्ली निशानेबाजी विश्व कप के सभी 16 ओलंपिक कोटा के बजाय महज दो कोटे को हटाने का फैसला किया है।

OC Pulls Up India After 2 Pakistani Shooters Denied Visas for WC | शूटिंग वर्ल्ड कप: आईओसी ने दो कोटा हटाए, 14 ओलंपिक कोटे कायम रहेंगे

शूटिंग वर्ल्ड कप: आईओसी ने दो कोटा हटाए, 14 ओलंपिक कोटे कायम रहेंगे

नई दिल्ली, 22 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं दिए जाने के बाद दिल्ली में आयोजित निशानेबाजी विश्व कप के सभी 16 ओलंपिक कोटा के बजाय महज दो कोटे को हटाने का फैसला किया है।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) अध्यक्ष व्लादिमीर लिसिन ने कल कहा था कि पाकिस्तान के साथ स्थिति को देखते हुए सभी 16 ओलंपिक कोटे हटा लिये जायेंगे, लेकिन आज आईओसी ने अपनी बैठक के बाद कहा कि सिर्फ पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा से ओलंपिक क्वालीफिकेशन दर्जा हटा लिया गया है। इस स्पर्धा में दो ओलंपिक कोटे प्राप्त किये जा सकते थे।

आईओसी ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद बयान जारी कर कहा, ‘‘आईओसी ने सिर्फ 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा से ओलंपिक क्वालीफिकेशन दर्जा हटाया है जिसमें दो पाकिस्तानी निशानेबाजों को भाग लेना था। ’’ 

इसमें कहा गया, ‘‘यह 61 देशों के उन 500 निशानेबाजों के हित में लिया गया है जो अन्य स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं और वे टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये पहले ही भारत में हैं। ’’ 

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने टूर्नामेंट के शुरू होने से एक दिन पहले इस फैसले से राहत की सांस ली है। 

एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘नयी दिल्ली विश्व कप की आयोजन समिति आईएसएसएफ अध्यक्ष व्लादिमीर लिसिन, आईएसएसएफ महासचिव एलेक्जैंडर रैटनर, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने सुनिश्चित किया कि इस पेचीदा स्थिति में सर्वश्रेष्ठ फैसला लिया जाये। ’’ 

पाकिस्तान ने दो निशानेबाजों जी एम बशीर और खलील अहमद के वीजा के लिये आवेदन किया था जिन्हें नयी दिल्ली में टूर्नामेंट में रैपिड फायर वर्ग में हिस्सा लेना था जो 2020 ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफायर प्रतियोगिता भी है।

Web Title: OC Pulls Up India After 2 Pakistani Shooters Denied Visas for WC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Olympicओलंपिक