नार्थईस्ट यूनाईटेड ने एफसी गोवा को 2-1 से हराया
By भाषा | Updated: December 4, 2021 22:28 IST2021-12-04T22:28:13+5:302021-12-04T22:28:13+5:30

नार्थईस्ट यूनाईटेड ने एफसी गोवा को 2-1 से हराया
मडगांव, चार दिसंबर नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी ने खासा कमारा द्वारा अंतिम मिनट में किये गये गोल की मदद से शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में एफसी गोवा को 2-1 से हराकर पूरे अंक हासिल किये।
नार्थईस्ट यूनाईटेड के लिये पहला गोल रोचारजेला ने 10वें मिनट में दागा।
लेकिन एफसी गोवा के एलेक्जैंडर रोमारियो जेसुराज ने 13वें मिनट में अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।
अंत में कमारा ने 90+4वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को पूरे अंक दिलाये।
एफसी गोवा की टीम अब भी अपने पहले अंक की तलाश में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।