कुछ भी नाटकीय करने की जरूरत नहीं, नैसर्गिक खेल खेलना महत्वपूर्ण : रूपिंदर

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:53 IST2021-04-02T15:53:59+5:302021-04-02T15:53:59+5:30

No need to do anything dramatic, playing a natural game is important: Rupinder | कुछ भी नाटकीय करने की जरूरत नहीं, नैसर्गिक खेल खेलना महत्वपूर्ण : रूपिंदर

कुछ भी नाटकीय करने की जरूरत नहीं, नैसर्गिक खेल खेलना महत्वपूर्ण : रूपिंदर

ब्यूनस आयर्स, दो अप्रैल पिछले दो साल में अपने पहले विदेशी दौरे पर गये स्टार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम को मैदान पर बहुत नाटकीय होने के बजाय अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहिए।

भारतीय टीम के साथ गुरुवार को यहां पहुंचने वाले रूपिंदर हैमस्ट्रिंग के कारण फरवरी में यूरोप दौरे पर नहीं जा पाये थे। अर्जेंटीना के अपने 16 दिवसीय दौरे में भारतीय टीम छह मैच खेलेगी जिनमें 11 और 12 अप्रैल को होने वाले प्रो लीग के मैच भी शामिल हैं।

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार रूपिंदर ने कहा, ‘‘मैं ओलंपिक चैंपियन के खिलाफ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। प्रतिस्पर्धी हॉकी से यह लंबा विश्राम रहा। मैं आखिरी बार सितंबर 2019 में विदेशी दौरे पर गया था जब हम एंटवर्प, बेल्जियम में खेले थे। ’’

रूपिंदर टीम के यूरोप दौरे पर रवाना होने से एक सप्ताह पहले चोटिल हो गये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल मैं अच्छी लय में थे। अब अर्जेंटीना के खिलाफ सब कुछ लय हासिल करने से जुड़ा होगा। नैसर्गिक हॉकी खेलना महत्वपूर्ण है जैसा कि मुख्य कोच ग्राहम रीड कहते रहे हैं कि कुछ भी नाटकीय करने की जरूरत नहीं है। ध्यान आधारभूत कौशल, मजबूत रक्षण, मैदान पर अच्छे संवाद और एक दूसरे के बीच समन्वय पर होगा। ’’

भारतीय टीम अर्जेंटीना के खिलाफ पहला अभ्यास छह अप्रैल को खेलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No need to do anything dramatic, playing a natural game is important: Rupinder

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे