अमेरिकी ओपन में पहली बार कोई अमेरिकी अंतिम आठ में नहीं, जोकोविच रिकॉर्ड खिताब के और करीब

By भाषा | Updated: September 7, 2021 12:58 IST2021-09-07T12:58:28+5:302021-09-07T12:58:28+5:30

No American in the last eight at the US Open for the first time, Djokovic closes to record title | अमेरिकी ओपन में पहली बार कोई अमेरिकी अंतिम आठ में नहीं, जोकोविच रिकॉर्ड खिताब के और करीब

अमेरिकी ओपन में पहली बार कोई अमेरिकी अंतिम आठ में नहीं, जोकोविच रिकॉर्ड खिताब के और करीब

न्यूयॉर्क, सात सितंबर (एपी) एक सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में 20 वर्ष के जेंसन ब्रूक्सबी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और इसके साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार कोई अमेरिकी खिलाड़ी अंतिम आठ में जगह नहीं बना सका है ।

कैलिफोर्निया के वाइल्ड कार्डधारी ब्रूक्सबी विश्व रैंकिंग में 99वें स्थान पर हैं और पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर तक पहुंचे । लेकिन सामना जोकोविच से था जो पिछले 52 साल में एक कैलेंडर वर्ष में सारे ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरूष खिलाड़ी बनने से तीन जीत दूर हैं ।

उन्होंने 1 . 6, 6 . 3, 6 . 2, 6 . 2 से जीत दर्ज करके इस साल ग्रैंडस्लैम में जीत का रिकॉर्ड 25 . 0 कर लिया । वह रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से भी तीन जीत दूर हैं । रोजर फेडरर, रफेल नडाल और जोकोविच के नाम इस समय 20 ग्रैंडस्लैम हैं ।

1880 से चल रहे टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार मेजबान देश का कोई भी खिलाड़ी महिला या पुरूष वर्ग में अंतिम आठ में नहीं पहुंचा है ।

अब जोकोविच का सामना इटली के छठी रैंकिंग वाले माटेओ बेरेटिनी से होगा जिन्हें उन्होंने विम्बलडन फाइनल में हराया था ।

महिला वर्ग में 18 वर्ष की ब्रिटिश क्वालीफायर एम्मा राडुकानू ने गैर वरीय शेल्बी रोजर्स को 6 . 2, 6 . 1 से हराया । रोजर्स ने तीसरे दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी को मात दी थी लेकिन वह लय कायम नहीं रख सकी । यूनान की मारिया सक्कारी ने 2019 की चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू को 6 . 7, 7 . 6, 6 . 3 से हराया । अब वह दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा से खेलेगी ।

पुरूष वर्ग में 22वीं वरीयता प्राप्त रीली ओपेलका को दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस ने 6 . 7, 6 . 4, 6 . 1, 6 . 3 से हराया । अब उनका सामना जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा जो विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No American in the last eight at the US Open for the first time, Djokovic closes to record title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे