नीरज चोपड़ा ने लांच किया ‘आउटरीच कार्यक्रम’, 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत की

By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:01 IST2021-12-04T19:01:07+5:302021-12-04T19:01:07+5:30

Neeraj Chopra launches 'Outreach Programme', interacts with children from 75 schools | नीरज चोपड़ा ने लांच किया ‘आउटरीच कार्यक्रम’, 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत की

नीरज चोपड़ा ने लांच किया ‘आउटरीच कार्यक्रम’, 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत की

नयी दिल्ली, चार दिसंबर तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शनिवार को एक महत्वकांक्षी ‘आउटरीच कार्यक्रम’ लांच किया जो भारत के शीर्ष खिलाड़ियों को स्कूल के बच्चों से जोड़ता है।

इस मौके पर नीरज ने 75 स्कूलों के छात्रों से मुलाकात की। अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल में आयोजित इस मुलाकात के दौरान उन्होंने संतुलित आहार, फिटनेस और खेलों पर बातचीत की।

नीरज ने छात्रों के साथ कई खेल भी खेले और उन्हें भाला फेंकने के लिये गुर भी दिये।

उन्होंने बच्चों के उत्सुक सवालों का जवाब भी दिया। जब बच्चों ने उनसे पसंदीदा भोजन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह कैसे सब्जियों की बिरयानी बनाना पसंद करते थे और इसे चटपटा नहीं बनाकर दही के साथ खाते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वास्थ्य के लिये पूर्ण भोजन होता है जिसमें सभी ‘मिनरल’ होते हैं क्योंकि इसमें सही मात्रा में सब्जियां और कार्बोहाइट्रेट होता है। ’’

नीरज ने साथ ही कहा, ‘‘साथ ही खाना बनाने से लंबे ट्रेनिंग सत्र के बाद दिमाग की थकान मिटाने में भी मदद मिलती है। ’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये ‘आउटरीच’ कार्यक्रम में सभी ओलंपियन और पैरालंपियन दो साल में 75 स्कूलों के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और युवाओं को ‘संतुलित आहार’ और फिटनेस गतिविधियों में शामिल होने के लिये प्रेरित करेंगे।

उन्होंने साथ ही सही खाने, सही फिटनेस अभ्यास के अलावा जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक के बारे में भी बात की।

नीरज ने ‘फिट इंडिया क्विज’ के बारे में भी बात की।

तरूणदीप रॉय (तीरंदाज), सार्थक भांबरी (एथलेटिक्स), सुशीला देवी (जूडो), केसी गणपति और वरूण ठक्कर (सेलिंग) आगामी दो महीनों में देश के अन्य हिस्सों के स्कूलों का दौरा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neeraj Chopra launches 'Outreach Programme', interacts with children from 75 schools

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे