एनसीओई औरंगाबाद के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित करेगा केंद्र: रीजीजू

By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:38 IST2020-12-24T19:38:52+5:302020-12-24T19:38:52+5:30

NCOE will allocate five crore rupees for Aurangabad: Rijiju | एनसीओई औरंगाबाद के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित करेगा केंद्र: रीजीजू

एनसीओई औरंगाबाद के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित करेगा केंद्र: रीजीजू

औरंगाबाद, 24 दिसंबर खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरुवार को यहां कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने औरंगाबाद के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में आधुनिक उपकरणों के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है।

मंत्री ने एनसीओई (भारतीय खेल प्राधिकरण) औरंगाबाद केंद्र में कृत्रिम टर्फ हॉकी मैदान और स्टेनलैस स्टील तरणताल के उद्घाटन के बाद यह घोषणा की।

रीजीजू ने उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में एनसीओई आवंटित किए है लेकिन सभी राज्यों में इस तरह के केंद्र नहीं बने हैं। महाराष्ट्र एकमात्र राज्य है जिसके तीन शहरों- मुंबई, औरंगाबाद और नागपुर में ऐसे केंद्र हैं। इस केंद्र में सात खेलों पर ध्यान दिया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सात खेलों के आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। केंद्र पेरिस और लॉस एंजिलिस में क्रमश: 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक के लिए प्रतिभा तैयार करने की दिशा में काम करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCOE will allocate five crore rupees for Aurangabad: Rijiju

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे