राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में हो सकता है एक-दो महीने का विलंब, राष्ट्रपति भवन के निर्देशों का इंतजार

By भाषा | Updated: July 30, 2020 14:13 IST2020-07-30T14:08:14+5:302020-07-30T14:13:41+5:30

National Sports Awards: कोरोना संकट की वजह से इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में एक से दो महीने का विलंब हो सकता है, खेल मंत्रालय कर रहा है राष्ट्रपति के दिशानिर्देशों का इंतजार

National sports awards likely to be delayed by one or two month this year | राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में हो सकता है एक-दो महीने का विलंब, राष्ट्रपति भवन के निर्देशों का इंतजार

हेफ्टालीट स्वप्ना बर्मन को 2019 में अर्जुन अवॉर्ड देते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (PTI)

Highlightsअगर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह नहीं होता है तो हम एक या दो महीने बाद भी इसका आयोजन कर सकते हैं: खेल मंत्रालयइस साल निश्चित तौर पर खेल पुरस्कारों में विलंब होगा क्योंकि आवेदनों की समीक्षा मुश्किल काम है जो अभी शुरू नहीं हुआ है: सूत्र

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में एक या दो महीने का विलंब होने की संभावना है लेकिन अंतिम फैसला राष्ट्रपति भवन से दिशानिर्देश मिलने के बाद ही किया जाएगा।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के तहत भारत के राष्ट्रपति हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार देते हैं। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर दिए जाते हैं। लेकिन महामारी के कारण इस साल इनमें विलंब हो सकता है लेकिन अंतिम फैसले का इंतजार है।

खेल मंत्रालय को राष्ट्रपति भवन से खेल पुरस्कारों के लिए दिशानिर्देश का इंतजार 

मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें अब तक राष्ट्रपति भवन से कोई निर्देश नहीं मिला है। हमें खेल पुरस्कारों को लेकर सूचना मिलने का इंतजार है। इसलिए इस समय यह कहना काफी मुश्किल है कि पुरस्कार कब दिए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण अभी देश भर में लोगों के सार्वजनिक तौर पर जुटने पर प्रतिबंध हैं इसलिए राष्ट्रपति भवन में किसी समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘अतीत में भी पुरस्कार समारोह का आयोजन विलंब के साथ किया गया है इसलिए अगर 29 अगस्त को समारोह नहीं होता है तो हम एक या दो महीने बाद भी इसका आयोजन कर सकते हैं। फिलहाल सभी का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।’’

महामारी के कारण खेल मंत्रालय को पिछले महीने पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की समय सीमा बढ़ानी पड़ी थी। खिलाड़ियों को स्वयं को नामांकित करने की स्वीकृति भी दी गई थी। खुद को नामांकित करने की स्वीकृति मिलने के कारण पुरस्कारों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं लेकिन खेल मंत्रालय ने विजेताओं का फैसला करने के लिए अब तक समिति का गठन नहीं किया है जबकि निर्धारित समय के अनुसार समारोह के आयोजन के लिए सिर्फ एक महीने का समय बना है। पता चला है कि मंत्रालय ने अब तक आवेदनों की समीक्षा शुरू नहीं की है और विलंब होना लगभग तय है।

मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस साल निश्चित तौर पर खेल पुरस्कारों में विलंब होगा क्योंकि आवेदनों की समीक्षा मुश्किल काम है जो अभी शुरू नहीं हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पुरस्कार निश्चित तौर पर दिए जाएंगे। हकदार खिलाड़ियों और कोचों को पुरस्कार से वंचित करने का सवाल ही नहीं उठता।’’

Web Title: National sports awards likely to be delayed by one or two month this year

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे