लॉकडाउन से आर्थिक संकट में फंसा भारत की खो-खो कप्तान का परिवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मांगी मदद

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 24, 2020 14:30 IST2020-04-24T14:30:05+5:302020-04-24T14:30:05+5:30

National Kho Kho Captain: भारत की खो-खो टीम की कप्तान नसरीन लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल से लगाई मदद की गुहार

National Kho Kho Captain facing financial crisis, Seeks Help From Arvind Kejriwal | लॉकडाउन से आर्थिक संकट में फंसा भारत की खो-खो कप्तान का परिवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मांगी मदद

भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान नसरीन ने लगाई दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मदद की गुहार

Highlightsमैं केजरीवाल सर से निवेदन करती हूं कि वे मेरी समस्या की तरफ देखें: खो-खो कप्तान नसरीनलॉकडाउन के दौरान सबकुछ बंद है, हमें राशन पाने में भी दिक्कतें हो रही हैं: नसरीन

भारत की खो-खो टीम की कप्तान नसरीन आर्थिक संकट से जूझ रही हैं और लॉकडाउन की वजह से तो उन्हें राशन के लिए भी संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ एशियन गेम्स (सीएजी) में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की कप्तान रही नसरीन दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से सभी गतिविधियां ठप होने से मुश्किलों का सामना कर रही हैं। उनके पिता जो गलियों में बर्तन बेचा करते थे, अब लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो गए हैं। 

लॉकडाउन से मुश्किलों में घिरा खो-खो कप्तान नसरीन का परिवार

नसरीन ने कहा, 'मेरे पिता बर्तन बेचा करते थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह बाहर नहीं जा पा रह हैं और इस वजह से परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह परिवार के एकमात्र कमाई करने वाले व्यक्ति हैं। लॉकडाउन के दौरान सबकुछ बंद है। हमें राशन पाने में भी दिक्कतें हो रही हैं। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव त्यागी सर ने हमारी मदद की, लेकिन हमारी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं।' 

उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली सरकार इस मामले को देखेगी और उनकी मदद करेगी।

नसरीन ने कहा, 'मुझे दिल्ली सरकार से उम्मीदें हैं क्योंकि मैंने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की है, लेकिन वे मेरे ट्वीट का जवाब नहीं दे रहे हैं। मेरे परिवार में केवल मेरे पिता कमाते हैं। हम संकट में हैं। मैं केजरीवाल सर से निवेदन करती हूं कि वे मेरी समस्या की तरफ देखें। मुझे दुख है कि उन्होंने अब तक इस मामले को नहीं देखा है।' 

Web Title: National Kho Kho Captain facing financial crisis, Seeks Help From Arvind Kejriwal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे