राष्ट्रीय अंतर-विभाग महिला हॉकी: साइ को हराकर आरएसपीबी बना चैम्पियन

By भाषा | Updated: October 31, 2021 19:20 IST2021-10-31T19:20:11+5:302021-10-31T19:20:11+5:30

National Inter-Department Women's Hockey: RSPB became champion by defeating Sai | राष्ट्रीय अंतर-विभाग महिला हॉकी: साइ को हराकर आरएसपीबी बना चैम्पियन

राष्ट्रीय अंतर-विभाग महिला हॉकी: साइ को हराकर आरएसपीबी बना चैम्पियन

कोलकाता, 31 अक्टूबर रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने रविवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को 3-0 से हराकर पहली हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब को अपने नाम किया।

आरएसपीबी ने अच्छी शुरुआत की और खेल खत्म होने तक अपना दबदबा बनाए रखा। टीम ने पहले क्वार्टर में दो और दूसरे क्वार्टर में एक गोल करने के बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया।

आरएसपीबी ने आठवें मिनट में करिश्मा यादव ने पेनल्टी कार्नर से  किये गोल से खाता खोला। इसके चार मिनट बाद अमरिंदर कौर पेनल्टी को गोल में बदल कर बढ़त को दोगुना कर दिया। मैच के 28वें मिनट में बिराजनी एक्का के गोल से टीम ने 3-0 की बढ़त कायम कर ली जो आखिरी तक बनी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Inter-Department Women's Hockey: RSPB became champion by defeating Sai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे