नामीबिया का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
By भाषा | Updated: October 27, 2021 19:19 IST2021-10-27T19:19:05+5:302021-10-27T19:19:05+5:30

नामीबिया का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
अबुधाबी, 27 अक्टूबर नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में बुधवार को यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
नामीबिया ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
स्कॉटलैंड के नियमित कप्तान काइल कोएट्जर अंगुली में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए। रिची बेरिंगटन कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। कोएट्जर की जगह क्रेग वालेस को अंतिम एकादश में जगह दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।