नजीबुल्लाह का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड का दिया 125 रन का लक्ष्य

By भाषा | Updated: November 7, 2021 17:15 IST2021-11-07T17:15:21+5:302021-11-07T17:15:21+5:30

Najibullah's half-century, Afghanistan set New Zealand's target of 125 runs | नजीबुल्लाह का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड का दिया 125 रन का लक्ष्य

नजीबुल्लाह का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड का दिया 125 रन का लक्ष्य

अबुधाबी, सात नवंबर बायें हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के आकर्षक अर्धशतक के बावजूद अफगानिस्तान ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां आठ विकेट पर 124 रन बनाये।

भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिये यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड इस मैच में जीत पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा जबकि उसकी हार पर भारत का आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो जाएगा।

अफगानिस्तान ने हालांकि तीन विकेट 19 रन पर गंवा दिये जिसका प्रभाव उसकी पूरी पारी पर दिखा। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें नजीबुल्लाह ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाये जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट और साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिये। ईश सोढी, जेम्स नीशाम और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिला।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह पावरप्ले में केवल 23 रन बना पाया और इस बीच उसने मोहम्मद शहजाद (चार), हरतुल्लाह जजई (दो) और रहमनुल्लाह गुरबाज (छह) के विकेट गंवाये।

नजीबुल्लाह ने नौवें ओवर में नीशाम पर दो चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति दी और फिर सोढ़ी की गेंद मिडविकेट पर चार रन के लिये भेजकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। सोढ़ी हालांकि इस ओवर में गुलबदीन नैब (15) को बोल्ड करने में सफल रहे।

इसके बाद भी रन बनाने का मुख्य जिम्मा नजीबुल्लाह ने ही उठाये रखा। उन्होंने मिशेल सैंटनर के एक ओवर में दो छक्के लगाये और फिर 33 गेंदों पर अपने करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया।

दूसरे छोर से कप्तान मोहम्मद नबी (20 गेंदों पर 14) रन बनाने के लिये जूझते रहे। टिम साउदी ने अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लेकर नबी की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। नजीबुल्लाह और नबी ने पांचवें विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की।

नजीबुल्लाह 19वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसका श्रेय नीशाम को जाता है जिन्होंने बोल्ट की गेंद पर डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। बोल्ट ने इसी ओवर में करीम जनत (दो) को भी पवेलियन भेजा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Najibullah's half-century, Afghanistan set New Zealand's target of 125 runs

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे