फ्रेंच ओपन क्वालीफायर में नागल का सामना मारकोरा से, ओटे से भिड़ेंगे प्रजनेश

By भाषा | Updated: May 23, 2021 21:35 IST2021-05-23T21:35:44+5:302021-05-23T21:35:44+5:30

Nagal will face Marcora in French Open qualifier, Prajnesh will face Ote | फ्रेंच ओपन क्वालीफायर में नागल का सामना मारकोरा से, ओटे से भिड़ेंगे प्रजनेश

फ्रेंच ओपन क्वालीफायर में नागल का सामना मारकोरा से, ओटे से भिड़ेंगे प्रजनेश

पेरिस, 23 मई भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल फ्रेंच ओपन क्वालीफायर में अपने से कम रैंकिंग वाले इटली के रॉबर्टो मारकोरा से भिड़ेंगे जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन की पहले दौर में राह आसान नहीं होगी।

रविवार को क्वालीफायर टूर्नामेंट का ड्रॉ हुआ।

तेइस साल के नागल ने क्ले कोर्ट पर होने वाले इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में अब तक जगह नहीं बनाई है और उन्हें दुनिया के 191वें नंबर के खिलाड़ी मारकोरा के खिलाफ अच्छी शुरुआत करनी होगी।

इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन में चुनौती पेश करने वाले झज्जर में जन्में नागल दो चैलेंजर स्तर के टूर्नामेंट में खेलने के बाद यहां आए हैं। वह चैलेंजर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।

दुनिया के 149वें नंबर के बायें हाथ के खिलाड़ी प्रजनेश पहले दौर में 152वें नंबर के जर्मनी के आस्कर ओटे से भिड़ेंगे।

आस्ट्रेलिया ओपन 2020 के पहले दौर में शिकस्त के बाद से प्रजनेश ने किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में हिस्सा नहीं लिया है।

वह 2019 में चारों मेजर टूर्नामेंट में खेले थे।

कई प्रयासों के बाद भी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे दुनिया के 215वें नंबर के खिलाड़ी रामकुमार अपने अभियान की शुरुआत दुनिया के 168वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के माइकल ममोह के खिलाफ करेंगे।

महिला एकल में अंकिता रैना को पहले दौर में आस्ट्रेलिया की अनुभवी अनास्तासिया रोडियोनोवा से भिड़ना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagal will face Marcora in French Open qualifier, Prajnesh will face Ote

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे