नडाल अबुधाबी से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:29 IST2021-12-20T18:29:25+5:302021-12-20T18:29:25+5:30

Nadal infected with corona virus after returning from Abu Dhabi | नडाल अबुधाबी से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित

नडाल अबुधाबी से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित

मैड्रिड, 20 दिसंबर (एपी) स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अबुधाबी में एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आये हैं।

नडाल ने सोमवार को ट्वीट कर इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि उनका पॉजिटिव नतीजा स्पेन पहुंचने के बाद पीसीआर जांच में आया है।

नडाल ने कहा कि फिलहाल वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं लेकिन उन्हें धीरे-धीरे स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। वह फिलहाल अपने घर में पृथकवास में है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को इसकी जानकारी दे दी गयी है।

नडाल के संपर्क में आने वालों में स्पेन के पूर्व सम्राट जुआन कार्लोस भी शामिल हैं।  वह पिछले साल वित्तीय घोटालों के आरोपों के बाद से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं ।

स्पेन के एल मुंडो अखबार के मुताबिक, नडाल और 83 साल के कार्लोस की एक साथ तस्वीरें प्रकाशित की, इस तस्वीर में दोनों मास्क के बिना दिख रहे हैं।

नडाल ने कहा कि दौरे पर हर दो दिनों में उनका परीक्षण किया गया था और शनिवार से पहले सभी के परिणाम नेगेटिव आये थे।

नडाल ने कहा कि वायरस के चपेट में आने के बाद  उन्हें अपने खेल कार्यक्रम के साथ लचीला रूख अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि वह अपनी स्थिति के आधार पर आगामी कार्यक्रम का विश्लेषण करेंगे।

नडाल चोट के कारण लंबे समय से प्रतिस्पर्धी टेनिस से दूर हैं। उन्होंने विम्बलडन, तोक्यो ओलंपिक और अमेरिकी ओपन में भी भाग नहीं लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadal infected with corona virus after returning from Abu Dhabi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे