मेरी कप्तानी की शैली थोड़ी अलग दिखेगी, उप कप्तान स्टीव स्मिथ से सलाह लूंगा : कमिंस

By भाषा | Published: November 26, 2021 05:05 PM2021-11-26T17:05:01+5:302021-11-26T17:05:01+5:30

My captaincy style will look a bit different, will take advice from vice-captain Steve Smith: Cummins | मेरी कप्तानी की शैली थोड़ी अलग दिखेगी, उप कप्तान स्टीव स्मिथ से सलाह लूंगा : कमिंस

मेरी कप्तानी की शैली थोड़ी अलग दिखेगी, उप कप्तान स्टीव स्मिथ से सलाह लूंगा : कमिंस

मेलबर्न, 26 नवंबर आस्ट्रेलिया के नव नियुक्त कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को संकेत दिया कि टीम की अगुआई की उनकी शैली अपने पूर्ववर्ती कप्तानों से अलग हो सकती है और साथ ही उन्होंने कहा कि वह रणनीतिक सलाह के लिये उप कप्तान स्टीव स्मिथ पर निर्भर होंगे।

कमिंस शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की पूर्णकालिक आधार पर अगुवाई करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। उनके साथ स्मिथ को उप कप्तान बनाया गया है। कमिन्स टिम पेन की जगह लेंगे जिन्होंने एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने का चार साल पुराना मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले सप्ताह कप्तानी छोड़ दी थी।

कमिंस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह (कप्तानी करने का तरीका) बाहर से कुछ अलग सा लग सकता है, संभवत: बीते समय के अन्य कप्तानों को। गेंदबाजी कप्तान के बारे में काफी चीजें पता नहीं हैं इसलिये मैं शुरू से ही दृढ़निश्चयी था कि अगर मैं कप्तान हूं तो स्टीव जैसा कोई उप कप्तान मेरे पास हो। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर ऐसा भी समय होगा जब मैं जिम्मेदारी स्टीव को सौंप दूंगा और आप स्टीव को मैदान में क्षेत्ररक्षण सजाते देखोगे, और शायद गेंदबाजी में बदलाव करते हुए भी जो उप कप्तानी से थोड़ा ज्यादा ही होगा। मैं वास्तव में ऐसा ही कुछ चाहता हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा भी समय होगा जब मैं क्रीज से बाहर रहूंगा, गर्म दिन में गेंदबाजी के स्पैल के बीच में मुझे रणनीति और अनुभव के लिये लोगों से सलाह की जरूरत होगी इसलिये यह बड़े कारण में से एक है कि मैं स्टीव को उप कप्तान के रूप में चाहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: My captaincy style will look a bit different, will take advice from vice-captain Steve Smith: Cummins

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे