शीर्ष वरीय सिनर को हराकर मरे क्वार्टर फाइनल में
By भाषा | Updated: November 11, 2021 09:50 IST2021-11-11T09:50:20+5:302021-11-11T09:50:20+5:30

शीर्ष वरीय सिनर को हराकर मरे क्वार्टर फाइनल में
स्टाकहोम, 11 नवंबर (एपी) दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे ने शीर्ष वरीय यानिक सिनर को सीधे सेटों में हराकर स्काकहोम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
मरे ने इटली के खिलाड़ी के खिलाफ 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की।
ब्रिटेन के मरे की पिछले दो हफ्ते में शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी के खिलाफ यह दूसरी जीत है।
तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता मरे विएना में ह्यूबर्ट हुरकाज को हराया था। उनकी मौजूदा विश्व रैंकिंग 143वीं है।
मरे क्वार्टर फाइनल में टॉमी पॉल से भिड़ेंगे जिन्होंने अमेरिका के अपने युगल जोड़ीदार और पांचवें वरीय टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 6-4 से हराकर उलटफेर किया।
गत चैंपियन डेनिस शापोवालोव ने खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में क्वालीफायर आंद्रिया वावासोरी को 7-6, 6-1 से हराया।
कनाडा के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी शापोवालोव अगले दौर में फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच से भिड़ेंगे जिन्होंने जोजेफ कोवालिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से शिकस्त दी।
चौथे वरीय डेन इवांस और आठवें वरीय फ्रांसिस टियाफो ने भी सीधे सेटों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां वे आमने सामने होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।