केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने उतरेगा मुंबई

By भाषा | Updated: January 1, 2021 18:37 IST2021-01-01T18:37:48+5:302021-01-01T18:37:48+5:30

Mumbai will continue to continue the winning campaign against Kerala Blasters | केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने उतरेगा मुंबई

केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने उतरेगा मुंबई

बामबोलिम, एक जनवरी मुंबई सिटी एफसी शनिवार को यहां केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले मैच में अपना विजय अभियान जारी रखकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगा।

नवंबर में नार्थईस्ट यूनाईटेड से हारने के बाद मुंबई पिछले छह मैचों में अजेय रहा है। इनमें से उसने पांच मैच जीते हैं। वह अभी सात मैचों में 16 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। एटीके मोहन बागान उससे एक अंक आगे शिखर पर है।

मुख्य कोच सर्गियो लोबेरा ने हालांकि कहा कि 12 दिन के विश्राम के कारण उनकी लय प्रभावित हो सकती है।

लोबेरा ने कहा, ‘‘बिना प्रतिस्पर्धी मैचों के दो सप्ताह का विश्राम काफी लम्बा होता है। मौजूदा समय का आकलन करें तो अगर आप अच्छी लय में है तो फिर यह विश्राम अच्छा नहीं है। खेलते रहना चाहिए लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि अभ्यास में अधिक से अधिक समय बिताना हमेशा अच्छा रहता है।’’

दूसरी तरफ केरल ब्लास्टर्स ने पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने इन मैचों में पांच गोल किये और कोच किबू विकुना को उम्मीद है कि उनका सकारात्मक प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने में मदद करेगा।

विकुना ने कहा, ‘‘मुंबई के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। यह टीम अच्छा खेल रही है और अभी आईएसएल की सबसे अच्छी टीमों में से एक है। हम सुधार कर रहे हैं और मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि हम काफी सकारात्मक तरीके से अभ्यास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai will continue to continue the winning campaign against Kerala Blasters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे