नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगा मुंबई सिटी

By भाषा | Updated: January 29, 2021 17:57 IST2021-01-29T17:57:42+5:302021-01-29T17:57:42+5:30

Mumbai City will descend to create history against Northwest United | नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगा मुंबई सिटी

नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगा मुंबई सिटी

बामबोलिम, 29 जनवरी अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी एफसी शनिवार को यहां नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ जीत या ड्रा दर्ज करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में सबसे अधिक मैचों तक अजेय रहने का नया रिकार्ड बनाने की कोशिश करेगा।

मुंबई सिटी की टीम पिछले 12 मैचों से अजेय चल रही है। इन मैचों में से नौ में उसने जीत दर्ज की जबकि तीन ड्रा खेले। वह 30 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर है।

मुंबई की टीम नार्थईस्ट के खिलाफ जीत दर्ज करने या ड्रा खेलने पर एफसी गोवा का 2015 में बनाया गया सर्वाधिक 12 मैचों में अजेय रहने का रिकार्ड तोड़ देगी। उसकी टीम ने हालांकि पिछले तीन मैचों में अंक बांटे हैं और अब उसका सामना नार्थईस्ट से है जिसने पिछले दोनों मैच में जीत हासिल की है।

मुंबई सिटी के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, “ मैं पिछले मैचों को लेकर चिंतित नहीं हूं। नार्थईस्ट ने पिछले दो मैचों से काफी सुधार किया है। वे अच्छी आक्रामक फुटबाल खेल रहे हैं। साथ ही उनका गेंद पर नियंत्रण भी अच्छा है।’’

उन्होंने कहा, “ हमें प्रत्येक मैच से तीन अंक लेने की जरूरत है और हर एक मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमें तीन अंक लेने की सोच के साथ खेलने की जरूरत है। ”

दूसरी तरफ नार्थईस्ट ने अपने अंतरिम कोच खालिद जमील के मार्गदर्शन में दो मैचों में छह अंक लिए हैं लेकिन सहायक कोच एलिसन खारीसटीव मुंबई से मिलने वाली चुनौती से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

एलिसन ने कहा, “ मुंबई सिटी एक अच्छी टीम है। लेकिन हमें विश्वास होना चाहिए कि हम उन्हें हरा सकते हैं। हमें अपने आक्रमण और रक्षण दोनों में अनुशासित प्रदर्शन करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai City will descend to create history against Northwest United

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे