मुंबई सिटी एफसी ने सत्र से पहले हैदराबाद को हराया
By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:37 IST2021-10-31T20:37:49+5:302021-10-31T20:37:49+5:30

मुंबई सिटी एफसी ने सत्र से पहले हैदराबाद को हराया
मडगांव, 31 अक्टूबर इंडियन सुपर लीग की गत चैम्पियन टीम मुंबई सिटी एफसी ने सत्र से पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद एफसी को रविवार को 2 . 1 से हराया ।
मुंबई के लिये पहली बार खेल रहे इगोर अंगुलो और गुरकीरत सिंह ने दोनों हाफ में एक एक गोल किये ।
मुंबई सिटी के पूर्व स्ट्राइकर बार्ट ओगबेचे ने हैदराबाद एफसी के लिये एकमात्र गोल दागा ।
मुंबई सिटी को दूसरा दोस्ताना मैच जमशेदपुर एफसी से चार नवंबर को खेलना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।