मडगांव, 22 नवंबर स्पेन के स्ट्राइकर इगोर एंगुलो ने तीन मिनट के भीतर दो गोल करके मुंबई सिटी एफसी को इंडियन सुपर लीग के पहले मैच में एफसी गोवा पर 3 . 0 से जीत दिला दी ।
पिछले सत्र के अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एंगुलो ने 33वें और 36वें मिनट में गोल दागे ।ब्राजील के येगोर काताताउ ने 76वें मिनट में तीसरा गोल किया ।
काताताउ का आईएसएल में यह पहला मैच था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।