कोंटावीट को हराकर मुगुरुजा डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: November 15, 2021 10:06 IST2021-11-15T10:06:46+5:302021-11-15T10:06:46+5:30

Muguruza beat Kontaveet to reach semi-finals of WTA Finals | कोंटावीट को हराकर मुगुरुजा डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में

कोंटावीट को हराकर मुगुरुजा डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में

गुआडालाजारा (मैक्सिको), 15 नवंबर (एपी) गर्बाइन मुगुरुजा ने एनेट कोंटावीट का 12 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थामकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मुगुरुजा ने कोंटावीट को 6-4, 6-4 से हराया। वह 2015 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेलेंगी।

मुगुरुजा की जीत से विंबलडन की फाइनलिस्ट कारोलिना पिलिसकोवा अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गयी। कोंटावीट पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी थी।

डब्ल्यूटीए फाइनल्स राउंड रोबिन प्रारूप में खेला जाता है जिसमें प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाती हैं। सेमीफाइनल मंगलवार और फाइनल बुधवार को खेले जाएंगे।

इससे पहले पिलिसकोवा ने बारबोरा क्रेजिसकोवा को 0-6, 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी थी लेकिन मुगुरुजा की जीत से वह बाहर हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muguruza beat Kontaveet to reach semi-finals of WTA Finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे