प्रेरक की 174 रन की पारी से सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 62 रन से हराया

By भाषा | Published: February 27, 2021 06:20 PM2021-02-27T18:20:35+5:302021-02-27T18:20:35+5:30

Motivational 174 runs helped Saurashtra beat Chandigarh by 62 runs | प्रेरक की 174 रन की पारी से सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 62 रन से हराया

प्रेरक की 174 रन की पारी से सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 62 रन से हराया

कोलकाता, 27 फरवरी मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रेरक मांकड ने विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ई मुकाबले में रविवार को यहां चंडीगढ़ के खिलाफ 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 62 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

चंडीगढ़ के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद 26 साल के इस बल्लेबाज ने 130 गेंद की पारी में छह छक्के और 16 चौके जड़े जिससे सौराष्ट्र ने सात विकेट पर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 326 रन ही बना सकी।

इस जीत से सौराष्ट्र के 16 अंक हो गये हैं जो चंडीगढ़ से चार अंक अधिक हैं।

सौराष्ट्र ने 11 ओवर के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों अवि बारोट (25) और स्नेल पटेल (20) के विकेट गंवा दिये। इसके बाद प्रेरक ने विश्वराज जडेजा (50) और फिर अर्पित वसावड़ा (71) के साथ शतकीय साझेदारी निभाई।

उन्होंने 53 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगले 39गेंद में लिस्ट ए करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया। वह आखिरी ओवर में जगजीत सिंह की गेंद पर आउट हुए।

चंडीगढ के लिए कप्तान मनन वोहरा (50) और अर्सलान खान (61) ने शतकीय साझेदारी की और फिर बाद में अंकित कौशिक ने भी 54 रन बनाये लेकिन यह काफी नहीं था।

ग्रुप के दूसरे मुकाबले में अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन (99) और अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 92) की बड़ी पारियों के दम पर बंगाल ने चार विकेट पर 368 रन बनाने के बाद जम्मू कश्मीर को 45.3 ओवर में 286 रन पर समेट कर 82 रन की जीत दर्ज की।

एक अन्य मैच में सेना (पांच विकेट पर 287 रन) ने हरियाणा (43.3 ओवर में 175 रन पर सभी आउट) को 112 रन से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motivational 174 runs helped Saurashtra beat Chandigarh by 62 runs

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे