लीड्स, वोल्व्स में कोरोना मामले आने से ईपीएल के और मैच स्थगित
By भाषा | Updated: December 27, 2021 10:22 IST2021-12-27T10:22:15+5:302021-12-27T10:22:15+5:30

लीड्स, वोल्व्स में कोरोना मामले आने से ईपीएल के और मैच स्थगित
लंदन, 27 दिसंबर (एपी) लीड्स और वोल्वरहैम्पटन टीमों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आने से प्रीमियर लीग फुटबॉल के कुछ और मैच स्थगित हो गए हैं ।
एस्टोन विला के खिलाफ मंगलवार को लीड्स का घरेलू मैच रद्द कर दिया गया । इससे पहले लिवरपूल के खिलाफ रविवार का मैच भी स्थगित हो गया था।
वोल्वरहैम्पटन और आर्सनल के बीच मंगलवार का मैच भी स्थगित हो गया है ।रविवार को वाटफोर्ड के खिलाफ उसका घरेलू मैच भी नहीं हो सका था ।
प्रीमियर लीग में अब ढाई सप्ताह में 15 मैच रद्द हो चुके हैं । खिलाड़ियों को पॉजिटिव पाये जाने या संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क में आने या टीका नहीं लगने के कारण पृथकवास में रखा जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।