विश्व कप 2026 के मैचों के आयोजन की दौड़ से हटा मांट्रियल

By भाषा | Updated: July 6, 2021 22:26 IST2021-07-06T22:26:47+5:302021-07-06T22:26:47+5:30

Montreal dropped from the race to organize World Cup 2026 matches | विश्व कप 2026 के मैचों के आयोजन की दौड़ से हटा मांट्रियल

विश्व कप 2026 के मैचों के आयोजन की दौड़ से हटा मांट्रियल

मांट्रियल, छह जुलाई (एपी) मांट्रियल ने 2026 फुटबॉल विश्व कप मैचों के आयोजन की अपनी दावेदारी वापस ले ली है जिससे कनाडा के शहर एडमंटन, अल्बर्टा और टोरंटो ही मैचों की मेजबानी दौड़ में शामिल हैं।

मांट्रियल ने मंगलवार को कहा कि क्वेबेक की प्रांतीय सरकार ने समर्थन वापस ले लिया है।

अमेरिका के 17 क्षेत्रों के 18 स्टेडियम विश्व कप के मैचों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। लॉस एंजिलिस के दो स्टेडियम- इंगलवुड का सोफाई स्टेडियम और पेसाडेना का रोज बाउल स्टेडियम मेजबानी की दौड़ में हैं। रोज बाउल ने 1994 विश्व कप फाइनल की मेजबानी की थी।

मैक्सिको के तीन शहर मैचों की मेजबानी की दावेदारी कर रहे हैं।

विश्व कप 2026 में पहली बार 48 देश हिस्सा लेंगे और पहली बार इसके तीन सह मेजबान होंगे। फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने जून 2018 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको को सह मेजबान चुना था।

अमेरिका में 60 मुकाबले खेले जाएंगे जबकि कनाडा और मैक्सिको को 10-10 मुकाबलों की मेजबानी करनी है।

बोली योजना के अनुसार 16 स्थलों पर मैचों का आयोजन होगा।

फीफा ने मंगलवार को कहा कि वह इस साल सितंबर से नवंबर तक आयोजन स्थलों का दौरा करने की योजना बना रहा है और 2022 की पहली छमाही में चयन को अंतिम रूप देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Montreal dropped from the race to organize World Cup 2026 matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे