Sumit Nagal Monte Carlo Masters 2024: भारत के पहले खिलाड़ी, दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी मात्तेओ अर्नाल्डी को हराया

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 8, 2024 08:00 PM2024-04-08T20:00:44+5:302024-04-08T20:03:01+5:30

Monte Carlo Masters 2024: सुमित नागल एटीपी मास्टर्स क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ का एकल मैच जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने सोमवार को यहां दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी मात्तेओ अर्नाल्डी को हराया।

Monte Carlo Masters 2024 Sumit Nagal stuns 35th ranked Matteo Arnaldi, becomes first ever Indian to win main draw match | Sumit Nagal Monte Carlo Masters 2024: भारत के पहले खिलाड़ी, दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी मात्तेओ अर्नाल्डी को हराया

Sumit Nagal Monte Carlo Masters 2024: भारत के पहले खिलाड़ी, दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी मात्तेओ अर्नाल्डी को हराया

Highlights इतालवी प्रतिद्वंद्वी को 5-7, 6-2, 6-4 से हराया।एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में प्रवेश किया था। 27वें नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर बुबलिक को मात दी थी।

Monte Carlo Masters 2024: सुमित नागल ने सोमवार को इतिहास रच दिया। दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी और इटली के धुरंधर मात्तेओ अर्नाल्डी को हराकर पहले एकल भारतीय खिलाड़ी बन गए। एटीपी मास्टर्स क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। गैरवरीयता प्राप्त 95वीं रैंकिंग वाले नागल जो विजय अमृतराज (1977) और रमेश कृष्णन (1982) के बाद मोंटे कार्लो में मुख्य ड्रॉ में शामिल होने वाले केवल तीसरे भारतीय हैं। इतालवी प्रतिद्वंद्वी को 5-7, 6-2, 6-4 से हराया।

एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वर्ल्ड नंबर 35 खिलाड़ी को मात दी। शीर्ष -50 खिलाड़ी पर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। 1990 में सीरीज शुरू होने के बाद से नागल क्ले पर एटीपी मास्टर्स 1000 मैच जीतने वाले पहले भारतीय भी हैं। भारतीय का अगला मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त डेन और पिछले साल के उपविजेता होल्गर रूण से होगा।

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी नागल ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में प्रवेश किया था। अब उनका सामना डेनमार्क के होल्गर रूने से होगा जो विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर है । इस सत्र में नागल ने दूसरी बार शीर्ष 50 में शामिल किया खिलाड़ी को हराया है।

उन्होंने सत्र की शुरूआत में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर बुबलिक को मात दी थी। इसके अलावा मार्च 2021 में विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज चिली के क्रिस्टियन गारिन को हराया था। नागल ने क्वालीफाइंग दौर के पहले मैच में इटली के 63वीं रैंकिंग वाले फ्लावियो कोबोली को और फिर अर्जेंटीना के 55वीं रैंकिंग वाले डियाज एकोस्टा को हराया था। 

 

Web Title: Monte Carlo Masters 2024 Sumit Nagal stuns 35th ranked Matteo Arnaldi, becomes first ever Indian to win main draw match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे