बेंगलुरू यूनाईटेड को हराकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग डूरंड कप के फाइनल में

By भाषा | Updated: September 27, 2021 22:01 IST2021-09-27T22:01:31+5:302021-09-27T22:01:31+5:30

Mohammedan Sporting in the final of Durand Cup by defeating Bengaluru United | बेंगलुरू यूनाईटेड को हराकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग डूरंड कप के फाइनल में

बेंगलुरू यूनाईटेड को हराकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग डूरंड कप के फाइनल में

कोलकाता, 27 सितंबर मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अतिरिक्त समय में दो गोल दागकर सोमवार को यहां कड़े मुकाबले में एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड को 4-2 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

नियमित समय के बाद स्कोर 2-2 से बराबर थी और बेंगलुरू की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। स्थानापन्न खिलाड़ी ब्रेंडन वानलालरेमडिका (103वें मिनट) ने इसके बाद मोहम्मडन को बढ़त दिलाई जबकि सात मिनट बाद सर्बियाई कप्तान निकोला स्टोजेनोविच ने एक और गोल दागकर टीम को कुल पांचवीं और 2013 से पहली बार फाइनल में जगह दिला दी।

मोहम्मडन ने एशिया के इस सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब दो बार 1940 और 2013 में जीता है।

फाइनल में मोहम्मडन का सामना एफसी गोवा और बेंगलुरू एफसी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से तीन अक्टूबर को होगा।

इससे पहले बेंगलुरू यूनाईटेड को पेड्रो मेंजी ने 20 सेकेंड के भीतर ही बढ़त दिलाई थी लेकिन नौ मिनट बाद मार्कस जोसेफ ने स्कोर 1-1 कर दिया।

जोसेफ ने इसके बाद शानदार मूव बनाया और उनके पास पर 38वें मिनट में फैजल अली ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया।

स्थानीय खिलाड़ी किंगशुक देवनाथ ने इसके बाद 78वें मिनट में बेंगलुरू की टीम को बराबरी दिला दी।

इंजरी टाइम में मेंजी को रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया जिससे अतिरिक्त समय में मोहम्मडन का पलड़ा भारी रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mohammedan Sporting in the final of Durand Cup by defeating Bengaluru United

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे