भारतीय तीरंदाजों को मिश्रित सफलता, एक कांस्य पदक जीता तो एक गंवाया

By भाषा | Updated: November 17, 2021 15:24 IST2021-11-17T15:24:09+5:302021-11-17T15:24:09+5:30

Mixed success for Indian archers, won one bronze medal and lost one | भारतीय तीरंदाजों को मिश्रित सफलता, एक कांस्य पदक जीता तो एक गंवाया

भारतीय तीरंदाजों को मिश्रित सफलता, एक कांस्य पदक जीता तो एक गंवाया

ढाका, 17 नवंबर भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने यहां 22वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता लेकिन महिला टीम को प्ले आफ मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे देश के लिए बुधवार का दिन मिश्रित सफलता भरा रहा।

ऋषभ यादव, अभिषेक वर्मा और अमन सैनी की तिकड़ी ने स्थानीय दावेदार बांग्लादेश की टीम को 235-223 से हराया। महिला टीम को एक बार फिर अनुभवहीनता का खामियाजा भुगतना पड़ा और उसे कांस्य पदक के प्ले आफ में कजाखस्तान के खिलाफ 208-220 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

नवाज अहमद राकिब, मोहम्मद आशिकुजमां और मोहम्मद सोहेल राणा की बांग्लादेश की टीम भारत को कोई टक्कर नहीं दे पाई। भारतीय टीम ने 24 तीर में 19 बार 10 अंक जुटाते हुए इस शीर्ष महाद्वीपीय प्रतियोगिता के मौजूदा टूर्नामेंट में देश का पहला पदक जीता।

महिला टीम स्पर्धा में ज्योति सुरेखा वेनाम और उनकी युवा साथी प्रिया गुर्जर तथा प्रणीत कौर पहले दौर के लचर प्रदर्शन से उबरने में नाकाम रहे।

विश्व युवा चैंपियनशिप में दो विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली अंडर 18 वर्ग की तीरंदाज प्रिया एक तीर निशाने पर नहीं मार पाई। उनकी इस चूक से पहले दौर में भारतीय तिकड़ी कजाखस्तान के 57 अंक के जवाब में 45 अंक ही जुटा सकी और विरोधी टीम की यह बढ़त निर्णायक साबित हुई।

भारत शुक्रवार को रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेगा।

भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व पुरुष, महिला, कंपाउंड व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर चार पदक पक्के कर लिए हैं।

विश्व चैंपियनशिप की तीन बार की रजत पदक विजेता ज्योति ने कंपाउंड वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और वह महिला व्यक्तिगत वर्ग में पदक की दौड़ में शामिल एकमात्र भारतीय महिला तीरंदाज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mixed success for Indian archers, won one bronze medal and lost one

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे