बधिक टेनिस खिलाड़ी जाफरीन शेख को मंत्रालय ने ढाई लाख रूपये की सहायता दी

By भाषा | Updated: March 11, 2021 19:24 IST2021-03-11T19:24:22+5:302021-03-11T19:24:22+5:30

Ministry provided assistance of Rs 2.5 lakh to senior tennis player Jafreen Sheikh | बधिक टेनिस खिलाड़ी जाफरीन शेख को मंत्रालय ने ढाई लाख रूपये की सहायता दी

बधिक टेनिस खिलाड़ी जाफरीन शेख को मंत्रालय ने ढाई लाख रूपये की सहायता दी

नयी दिल्ली, 11 मार्च खेल मंत्रालय ने बधिक टेनिस खिलाड़ी जाफरीन शेख को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोच से ढाई लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है ।

शेख को यह सहायता इस साल ब्राजील में होने वाले डैफ्लिंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतने की उनकी कोशिशों के लिये दी गई है । शेख ने 2017 में मिश्रित युगल वर्ग में पृथ्वी शेखर के साथ कांस्य पदक जीता था । वह डैफ्लिंपिक्स में भारत का एकमात्र पदक था ।

शेख इस समय अपने मामा के घर मामूली किराया देकर रह रही है लेकिन अभ्यास के लिये उनके पास पैसा नहीं है ।

खेल मंत्रालय के बयान के अनुसार उनके पिता जाकिर अहमद को बेंगलुरू में अपना घर और मां को जेवर बेचने पड़े ताकि वह अभ्यास कर सके । उन्होंने 2013 से 2017 तक हैदराबाद में सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी में अभ्यास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry provided assistance of Rs 2.5 lakh to senior tennis player Jafreen Sheikh

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे