मिल्खा की हालत स्थिर, आईसीयू से बाहर आए पर पत्नी भी अस्पताल में भर्ती हुई

By भाषा | Updated: May 26, 2021 20:29 IST2021-05-26T20:29:14+5:302021-05-26T20:29:14+5:30

Milkha's condition stable, came out of ICU but wife also hospitalized | मिल्खा की हालत स्थिर, आईसीयू से बाहर आए पर पत्नी भी अस्पताल में भर्ती हुई

मिल्खा की हालत स्थिर, आईसीयू से बाहर आए पर पत्नी भी अस्पताल में भर्ती हुई

चंडीगढ़, 26 मई महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह कृत्रिम आक्सीजन पर हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है और बुधवार को उन्हें अस्पताल के आईसीयू से बाहर निकाला गया जहां उनका कोविड निमोनिया का उपचार चल रहा था।

आईसीयू से बाहर निकाला जाना उनके हालत में सुधार का संकेत है।

मिल्खा सिंह की 82 वर्षीय पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर को कोविड निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार को मोहाली के उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके पति का इलाज चल रहा है।

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ने अपडेट में कहा, ‘‘मिल्खा सिंह कृत्रिम आक्सीजन पर ही हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। हालांकि वह कमजोर हैं और हम उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह अपने खाने की मात्रा में इजाफा करें। ’’

अस्पताल ने कहा, ‘‘आज हम उन्हें आईसीयू से निकालकर कमरे में लाए जहां उन्हें उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के साथ रखा गया है जिन्हें कोविड निमोनिया के कारण आज अस्तपाल में भर्ती कराया गया।’’

अस्पताल ने कहा, ‘‘दोनों का करीबी निरीक्षण किया जा रहा है।’’

मिल्खा सिंह के परिवार के जब सभी सदस्यों का वायरस के लिए परीक्षण किया गया था तो निर्मल कौर नेगेटिव आई थी।

पिछले बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दिन वह कोविड निमोनिया से पीड़ित पाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Milkha's condition stable, came out of ICU but wife also hospitalized

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे