एफ-वन में जाने से पहले मिक शूमाकर ने एफ-टू में जीता खिताब
By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:42 IST2020-12-06T21:42:43+5:302020-12-06T21:42:43+5:30

एफ-वन में जाने से पहले मिक शूमाकर ने एफ-टू में जीता खिताब
शकहीर (बहरीन), छह दिसंबर (एपी) फार्मूला-वन (एफ-वन) के दिग्गज चालक माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने एफ-वन रेस से जुड़ने से पहले एफ-टू में रविवार को जीत का जश्न बनाया।
जर्मनी का 21 साल का यह चालक बहरीन में सत्र के आखिरी रेस के बाद चैम्पियन बनने के बाद भावुक हो गया।
उन्होने कहा, ‘‘ मेरे पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। यह पल शानदार है।’’
वह एफ-वन में अगले सत्र में हास टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।