कोरोना वायरस के चपेट में आने के कारण माजेपिन फार्मूला वन रेस से बाहर हुए

By भाषा | Updated: December 12, 2021 17:02 IST2021-12-12T17:02:57+5:302021-12-12T17:02:57+5:30

Mazepin out of Formula One race due to corona virus | कोरोना वायरस के चपेट में आने के कारण माजेपिन फार्मूला वन रेस से बाहर हुए

कोरोना वायरस के चपेट में आने के कारण माजेपिन फार्मूला वन रेस से बाहर हुए

अबुधाबी, 12 दिसंबर (एपी) हास टीम के फार्मूला वन ड्राइवर निकिता माजेपिन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आने के बाद यहां होने वाले सत्र की आखिरी रेस से बाहर हो गये।

उनके बाहर होने से हास की टीम अबुधाबी ग्रांप्री में सिर्फ एक कार के साथ उतरेगी। टीम के रिजर्व ड्राइवर पिएत्रो फिटिपाल्डी ने इस सप्ताह में एक बार भी ड्राइव नहीं किया है और ऐसे में वह  माजेपिन की जगह लेने के योग्य नहीं है।

माजेपिन को यहां के यास मरीना सर्किट में जांच में पॉजिटिव पाया गया। रूस के इस ड्राइवर का दूसरा परीक्षण भी पॉजिटिव आया।

हास की ओर से जारी बयान के मुताबिक माजेपिन में बीमारी के लक्षण नहीं है लेकिन वह पृथकवास रहेंगे और इस महामारी से जुड़े  स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

हास ने कहा, ‘‘ निकिता शारीरिक तौर पर ठीक है।’’

माजेपिन का यह पहला एफवन सत्र है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हंगरी ग्रां प्री में 14वां स्थान था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mazepin out of Formula One race due to corona virus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे