मार्श ने ‘शानदार छह सप्ताह’ के लिये चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

By भाषा | Updated: November 15, 2021 12:16 IST2021-11-15T12:16:33+5:302021-11-15T12:16:33+5:30

Marsh thanks selectors for 'great six weeks' | मार्श ने ‘शानदार छह सप्ताह’ के लिये चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

मार्श ने ‘शानदार छह सप्ताह’ के लिये चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

दुबई, 15 नवंबर आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिशेल मार्श ने उन्हें शीर्ष क्रम में भेजकर टी20 विश्व कप में ‘शानदार छह सप्ताह’ देने के लिये देश के चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

चोटों से जूझते रहने के कारण अक्सर आलोचनाओं का सामना करने वाले मार्श ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत में 50 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीतने में सफल रहा।

टी20 विश्व कप के छह मैचों में 61 से अधिक की औसत से 185 रन बनाने वाले 31 वर्षीय मार्श ने कहा कि चयनकर्ताओं का उन्हें तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला आखिर में सही साबित हुआ।

मार्श ने मैच के बाद कहा, ‘‘लगभग छह महीने पहले कोचिंग स्टाफ मेरे पास आया और कहा कि मैं इस टूर्नामेंट और श्रृंखला में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। मैं यह सुनकर खुशी से उछल पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्वदेश में पर्थ स्कोरचर्स के लिये यह भूमिका निभायी थी लेकिन मुझे बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर लाने के लिये मैं आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन में शामिल प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं।’’

मार्श ने कहा, ‘‘मैं इस टीम में अपनी भूमिका निभाना पसंद करता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि बहुत से लोग ऐसी बात करते हैं लेकिन मेरे पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिये अभी शब्द नहीं हैं। इस टीम के साथ क्या शानदार छह सप्ताह रहे। मैं उसे (टीम को) दिलोजान से चाहता हूं और हम विश्व चैंपियन हैं।’’

कप्तान आरोन फिंच के तीसरे ओवर में आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मार्श ने डेविड वार्नर (53) के साथ 92 रन जोड़े और फिर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 28) के साथ 39 गेंदों पर 66 रन की अटूट साझेदारी की। इससे आस्ट्रेलिया ने 173 रन का लक्ष्य सात गेंद शेष रहते ही हासिल कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Marsh thanks selectors for 'great six weeks'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे