मनु भाकर महिला एयर पिस्टल में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी

By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:37 IST2021-12-04T19:37:19+5:302021-12-04T19:37:19+5:30

Manu Bhaker became the national champion in women's air pistol | मनु भाकर महिला एयर पिस्टल में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी

मनु भाकर महिला एयर पिस्टल में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी

नयी दिल्ली, चार दिसंबर हरियाणा की मनु भाकर ने शनिवार को यहां चल रही 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार 241.6 का स्कोर करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियन का ताज अपने नाम किया।

भाकर की टूर्नामेंट के पिछले चार सत्र में यह तीसरी जीत है। वह इस दौरान इसके 62वें सत्र में ईशा सिंह से हारी थी।

प्रतियोगिता में ईशा ने कांस्य पदक जीता जबकि तमिलनाडु की श्री निवेथा ने इसका रजत पदक जीता।

ईशा ने जूनियर और युवा वर्ग में स्वर्ण हासिल किया लेकिन सीनियर वर्ग के मुकाबले में वह पिछड़ गयी।

भाकर ने क्वालीफाइंग में 576 के स्कोर से पांचवें स्थान के साथ फाइनल में क्वालीफाई किया था।

फाइनल के लिए आठ निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया था जिसमें ईशा 582 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी।

फाइनल में भाकर ने शुरुआत में बढ़त बना ली जो आखिर तक कायम रही। उन्होंने 24 निशाने के फाइनल में निवेदिता को 1.7 अंक से पछाड़ा। ईशा 215.4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

जूनियर वर्ग के फाइनल में ईशा ने 240.7 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। वह उत्तर प्रदेश की देवांशी शर्मा से 2.8 अंक आगे रही। हरियाणा की तेजस्विनी ने इसका कांस्य पदक जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manu Bhaker became the national champion in women's air pistol

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे