मनु और यशस्विनी 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने से चूकीं
By भाषा | Updated: July 25, 2021 07:04 IST2021-07-25T07:04:51+5:302021-07-25T07:04:51+5:30

मनु और यशस्विनी 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने से चूकीं
तोक्यो , 25 जुलाई भारत की पदक उम्मीद मानी जा रही निशानेबाज मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल तोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं ।
मनु 575 के स्कोर के साथ 12वें और देसवाल 574 स्कोर करके 13वें स्थान पर रहीं । बेहद प्रतिस्पर्धी इस वर्ग में 53 में से शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया ।
शीर्ष पर रही चीन की जियान रानशिंग ने 587 अंक लेकर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया । यूनान की अन्ना कोराक्की दूसरे और रूसी ओलंपिक समिति की बी वितालिना तीसरे स्थान पर रहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।