पलानी को हराकर मनोज दशरथन तीसरे दौर में पहुंचे
By भाषा | Updated: November 21, 2020 18:21 IST2020-11-21T18:21:05+5:302020-11-21T18:21:05+5:30

पलानी को हराकर मनोज दशरथन तीसरे दौर में पहुंचे
चेन्नई, 21 नवंबर तमिलनाडु के मनोज दशरथन ने शनिवार को यहां अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के दूसरे दौर के मैच में अपने ही राज्य के पलानी पर 4-3 से जीत दर्ज की।
दशरथन ने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन पलानी ने अगले दो सेट जीतकर बढ़त कायम कर ली। दशरथन ने इसके बाद चौथा सेट अपने नाम किया जबकि पलानी ने पांचवें सेट में जीतकर अपनी बढ़त को 3-2 कर दिया।
दशरथन ने इसके बाद पलानी को कोई मौका नहीं दिया और लगातार दो सेट में जीत के साथ तीसरे दौर में जगह पक्की की।
इस दौर के दिन के अन्य मैचों में तमिलनाडु के एस मघेश और कामराज ने एक समान 4-1 से जीत दर्ज की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।